{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई कमचारियों को किया प्रशिक्षित

निगम में आयोजित हुई कार्यशाला, 12 कार्मिकों को बांटे पीपीई किट

 

उदयपुर 10 मई 2025 । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमस्ते कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम उदयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई में कार्य करने वाले 40 कार्मिकों को प्रशिक्षित कर 12 कार्मिकों को पीपीई किट दिए गए।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आदेश जारी कर सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई के कार्य मशीनों द्वारा ही करने के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा इसी कारण सभी राज्यों में सीवर एवं सेप्टिक टैंक लाइन में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर नमस्ते कार्यक्रम आरम्भ किया गया। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीवर कार्य के दौरान कार्मिकों को किस स्तर की सावधानी रखनी है एवं उन्हें उचित संसाधनों का उपयोग करना है इसको लेकर कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को निगम कार्यालय में नगर निगम एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्तीय सहायता निगम के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें निगम के 40 कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्मिकों को बांटे पीपीई किट

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शनिवार को निगम बोर्ड बैठक हाल में आयोजित हुई नमस्ते कार्यशाला के अंतर्गत 40 नगर निगम कर्मचारियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक नवीन शर्मा ने सभी कर्मचारियों को सीवर लाइन में कार्य करने के उपरांत रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी साथ ही किन-किन उपकरणों का इस दौरान उपयोग करना है उसके बारे में भी विस्तृत समझाया। कार्यशाला के अंत में उपस्थित 12 कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाए गए।

निगम को प्राप्त हुए अत्याधुनिक संसाधन

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित नमस्ते कार्यक्रम के अंतर्गत निगम को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए है जो सीवर सफाई के दौरान उपयोग किए जाएंगे। संसाधन में  अति आवश्यक होने के दौरान शिवर लाइन में उतरने हेतु ट्राइपॉड सेट, हवा को शुद्ध करने हेतु फैन एक्साम बॉयलर, जहरीली गैस को पहचानने हेतु गैस डिटेकटर मशीन, सेफ्टी टॉर्च, मास्क सहित आवश्यक सामग्री दी गई है।