महादेव मंदिर में सिवरेज का पानी का मुद्दा अब शांत
मंदिर परिसर की जलाभिषेक में भरने वाले पानी का निस्तारण कर दिया
उदयपुर 16 दिसंबर 2024। शहर की पिछोला झील के पास स्थित गढ़िया देवरा महादेव मंदिर में सिवरेज का पानी का का मुद्दा अब शांत हो गया। इस मामले को लेकर स्मार्ट सिटी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जाँच की ।
दअरसल पिछले लंबे समय से गढ़िया देवरा महादेव मंदिर में सिवरेज पानी भरने की शिकायत और आमजन की भगवान के प्रति भावनाओं को देखते हुए सोमवार को स्मार्ट सिटी के चीफ़ कंस्ट्रक्शन मैनेजर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मौके पर जाकर मंदिर परिसर की जलाभिषेक में भरने वाले पानी का निस्तारण कर दिया।
स्मार्ट सिटी के चीफ़ मैनेजर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की पिछोला झील का वाटर लेवल ओर बावड़ी का वाटर लेवल बराबर था इसके बाद जब मंदिर के पास खुदाई की गई तो सामने आया कि जलदाय विभाग की एक पुरानी पाइप लाइन लगी हुई थी जिसमें पीने का पानी सुचारु था।
पीएचडी की पाइपलाइन का पानी बंद कर के देखा गया तो अब मंदिर के जलाभिषेक स्थान पर पानी भरना बंद हो गया। साथ ही क्षेत्र वासियों को यह भी बताएं कि यह सिवरेज का पानी नहीं था, यह स्वच्छ पीने योग्य पानी था जिसे अब बंद कर दिया गया है।