Rajsamand: शहीद नारायण लाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण
राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढें Udaipur Times पर
News-अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण
राजसमंद, 16 फरवरी। ग्राम बिनौल में शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए स्वर्गीय नारायण लाल गुर्जर की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, समाजसेवी जगदीश पालीवाल आदि मौजूद रहे।
शहीद नारायण लाल गुर्जर के पुत्र मुकेश गुर्जर ने सभी का आत्मीय अभिनंदन किया। पुखराज सोनी ने गुर्जर पर लिखी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
News-आयुष्मान वय वंदना योजना में राजसमंद प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंचा
राजसमंद, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को देशभर के समस्त सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इस योजना में हर आय वर्ग (यानि प्रत्येक 70 और 70 प्लस) वरिष्ठ नागरिक पात्र है और लाभ ले सकते हैं। जिले में कम प्रगति होने पर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने इसे गंभीरता से लिया और सोचा कि क्यों न इस अभियान को मिशन मोड पर ले जाकर जिलेभर में सर्वे कराया जाए और घर-घर जाकर 70 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्गों को योजना से जोड़ा जाए। जिला कलक्टर के निर्देश पर आशा एवं एएनएम द्वारा गाँव-गाँव सर्वे कर पात्र बुजुर्गों को चिन्हित किया गया।
आरसीएचओ डॉ सुरेश मीना ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर इन पात्र 70 प्लस आयु के बुजुर्गों के लिए 14 फरवरी गुरुवार को समस्त ग्राम पंचायतों और 15 फरवरी शुक्रवार को राजसमंद तथा नाथद्वारा नगरीय क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन हुआ। शिविरों में परिजन अपने घरों के वृद्धजन को लेकर पहुंचे। यहाँ मौके पर ही तुरंत कम से कम समय में इनका पंजीयन कर हाथों-हाथ डिजिटल आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया। जिला कलक्टर ने हाल ही में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। साथ ही वे निरंतर हर बैठक में इस पर गंभीरता से जोर दे रहे थे।