समाजसेवी शांता प्रिंस की मेहनत लाई रंग
कलक्टर के निर्देशों पर कच्ची बस्ती के लोगों को हाथों-हाथ मिले पट्टे
Jun 6, 2023, 16:46 IST
उदयपुर। इंदिरा कॉलोनी कच्ची बस्ती के लोगों के लिए प्रतिबद्ध समाजसेवी शांता प्रिन्स की मेहनत आखिर रंग लाई। बरसों से पट्टे का इंतजार कर रहे इंदिरा कॉलोनी के लोगों के यह सोमवार राहत के साथ खुशियों भरा रहा।
समाजसेवी शांता प्रिंस के नेतृत्व में लोगों ने पट्टे प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को मांग पत्र सौंपा। इस संबंध मेंं कलक्टर ने नगर निगम को त्वरित कार्यवाही कर लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलक्टर के निर्देशों पर नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने भी तत्काल क्षेत्रवासियों से चर्चा की और उनकी समस्या का समाधान करते हुए हाथां-हाथ पट्टे जारी किये। हाथों-हाथ पट्टे पाकर कॉलोनीवासियां के चेहरे खिल उठे।
बड़ी राहत के लिए क्षेत्रवासियों ने शांता सहित जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व नगरनिगम आयुक्त वासुदेव मालावत आदि का आभार जताया।