×

शिक्षान्तर फाउंडेशन से जुड़ी बच्चियों ने जेल की दीवारों पर बनाई पेंटिंग्स

इससे पूर्व भी शहर में आयोजित हुई G-20 और शिल्पग्राम उत्सव में भी इन आदिवासी बच्चों ने चित्रकारी की है

 

उदयपुर की सामाजिक संस्था शिक्षान्तर से जुड़ी आदिवासी बच्चियों ने अपनी काबिलियत के दम पर शहर की विभिन्न दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी कर उनका स्वरूप बदल दिया है। इसी कड़ी में आदिवासी बच्चियो ने गुरुवार को सेंट्रल जेल की महिला बंदी सुधार गृह की दीवार पर आकर्षक चित्रकारी कर आकर्षक बना दिया।

शिक्षान्तर की कोऑर्डिनेटर कोमल पालीवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी शहर में आयोजित हुई G-20 और शिल्पग्राम उत्सव में भी इन आदिवासी बच्चों ने चित्रकारी की है। इसके अलावा  राजस्थान के विभिन्न शहरों और गाँवों के साथ साथ इन्होंने महाराष्ट्र और अन्य राज्यो में भी वॉल पेंटिंग कर दीवारों को सुंदर बनाया है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर की विभिन्न जगह पर गंदगी और कचरा फेंकने वाली जगह पर स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत शिक्षांतर द्वारा साफ सफाई का संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई जाएगी।