×

शिमारो चैनल पर प्रसारित होने वाले "क्राइम वर्ल्ड" सेगमेंट की शूटिंग लेकसिटी में

बड़गाँव उपप्रधान राठौड़ नजर आएंगे इंस्पेक्टर की भूमिका में

 

उदयपुर 14 अप्रैल 2022। फिल्म शूटिंग के लिहाज से बेस्ट डेस्टिनेशन बन चुका लेकसिटी एक बार फिर शिमारो चैनल के एक एपिसोड माँ, बेटी, कौन में दिखाई देगा । इस एपिसोड की शूटिंग पिछले दिनों उदयपुर के अमराई घाट के आसपास के स्थलों पर की गई । 

क्राइम से जुड़े इस एपिसोड में बड़गाँव के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ इंस्पेक्टर रहमान की भूमिका में लीड रोल में नजर आएंगे। 

राठौड़ इससे पहले सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और क्राइम अलर्ट चैनल में भी इंस्पेक्टर का किरदार अदा कर चुके है। इस एपीसोड का प्रसारण अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।