×

पिछोला के रामघाट पर स्थापित होगा 22 फिट लंबा और 9 फिट ऊंचा शिव धनुष

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उदयपुर के पिछोला पर होगी शिव धनुष की स्थापना

 

उदयपुर 20 जनवरी 2024। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उदयपुर शहर में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों और आम जन द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे है वही इस दिन श्री दाईजी जोधसिह जी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 फिट लंबे और 9 फिट ऊंचे शिव धनुष की धनुष यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा भी मुख्य आकर्षण रहेगा।

धनुष यात्रा एवं धनुष प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक श्री दाईजी जोध सिंह जी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन दो दिवसीय होगा ।

21 जनवरी को धनुष यात्रा सर्व समाज के भक्त जनों ,संत जनों की उपस्थिति में सुखेर से दोपहर 2 बजे  रवाना होकर भुवाणा,आर के सर्कल ,फतेह पूरा सहेली मार्ग, यूआईटी,चेतक सर्कल, हाथी पोल से मोती चोहट्टा,घंटाघर ,जगदीश चोक होते हुए गाड़िया देवरा पहुंचेगी जहा शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा ।

22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से वैदिक आचार्यों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूजन यज्ञ प्रारंभ होगा । प्रातः 11 बजकर 29 मिनिट से 11 बजकर 36 मिनिट के मध्य जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी समय शिव धनुष की पिछोला के राम घाट पर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्य संपन्न होगा ।

शाम को 7 बजे जानकी घाट,राम घाट, गणगोर घाट और जोध सिंह जी दाईजी पुलिया पर भव्य महा आरती और आतिशबाजी का आयोजन होगा । कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर ट्रस्ट के प्रतिक नागर,धर्मेंद्र सिंह राठौड़,विशाल सेन ,शुभम नागर, लक्ष्मण सिंह आदि ने देर शाम तक तैयारियो को अंतिम रूप दिया । 

आयोजको ने बताया की धनुष यात्रा में उदयपुर के राम भक्तो की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने वाली है जिसे लेकर विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संगठनों ,मठ मंदिर के संत महंत जनों को आमंत्रण दिया गया है।