{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाथीपोल के दुकानदारों ने पब्लिक टॉयलेट बनाने  की मांग की  

पूर्व पार्षद अजय पोरवाल के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा 

 

उदयपुर, 11  फ़रवरी   2025 - नगर निगम् द्वारा यूं तो  शहर के विकास को लेकर दावे खूब किये जाते रहें  हैं , लेकिन इसके विपरीत आमजन को मुलभुत सुविधाओं के लिए भी जुझना पड़ रहा है। 

 बात शहर के बीचो- बीच स्थित हाथीपोल इलाके की है  जंहा कभी पूरे इलाके मे तीन पब्लिक टॉयलेट हुवा करते थे। लेकिन निगम के आदेश के बाद तीनो को ध्वत कर दिया गया।   ऐसे में इसइलाके के दुकानदारो और उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

 हाथीपोल इलाके के दुकानदारों ने अपनी पीड़ा बयान करते हुवे बताया की वो सुबह से शाम तक अपनी दुकानों मे रह कर कारोबार करते हैं , ऐसे मे टॉयलेट करने 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ता है। 

 वहीं उनका कहना हे की पहले हाथीपोल  स्थित स्वप्नलोक थ्रेटर के सामने तांगा स्टेण्ड और लोहा बाजार मे टॉयलेट बने हुवे थे, लेकिन् निगम ने बिना सोच विचार किए इन्हे तोड़ दिया। जिससे उन्हे या तो चेतक सर्किल या फिर अश्विनी बाजार जाना पड़ताहै।  वही पूर्व पार्षद अजय पोरवाल ने बताया की दुकानदारो की समस्या को लेकर निगम में  कई बार ज्ञापन के माध्यम से  इस समस्या से अधिकारीयों को अवगत भी कराया गया लेकिन अधिकारी वर्ग कोई ध्यान नही दे रहा। 

इसको लेकर इलाके के सभी दुकानदारों ने पूर्व पार्षद अजय पोरवाल के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की गुहार लगाई।