×

उदयपुर जिले में सिलिकोसिस/न्यूमोकोनोसिस जांच कैंप आयोजित

कैंप की शुरुआत 29 जनवरी से जिले के झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डिस्टिक टीबी क्लीनिक हाथीपोल में  की गई

 
चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर यह कैंप आयोजित किए जाते हैं ताकि समय रहते मजदूरों की जांच कर उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके

उदयपुर जिले में खदानों मैं कार्यरत मजदूरों में सिलिकोसिस/न्यूमोकोनोसिस की जांच हेतु  कैंप की शुरुआत 29 जनवरी से जिले के झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डिस्टिक टीबी क्लीनिक हाथीपोल में की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि लंबे समय तक खदानों में कार्य करने की वजह से मजदूरों में सिलिकोसिस/न्यूमोकोनोसिस नामक गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। इस वजह से चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर यह कैंप आयोजित किए जाते हैं ताकि समय रहते मजदूरों की जांच कर उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। 

डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर उदयपुर डॉ अंशुल मट्ठा के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाडोल एवं डिस्टिक टीबी क्लीनिक हाथीपोल में संचालित इस कैंप में 29 एवं 30 जनवरी को कुल 168 व्यक्तियों की जांच की गई  एवं 5 व 6 फरवरी को वापिस इन्हीं स्थानों पर पुनः  कैंप का आयोजन किया जाएगा।