×

सिन्धी समाज रक्तदान व चिकित्सा शिविर

निःशुल्क मेडिकल परामर्श एवं रक्तदान शिविर हिरणमगरी 11 गोविंद नगर स्थित झूलेलाल धाम में लगाया गया

 

उदयपुर। सिंधी समाज द्वारा शहर में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत संस्थान सेक्टर 11 से 13 मे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क मेडिकल परामर्श एवं रक्तदान शिविर हिरणमगरी 11 गोविंद नगर स्थित झूलेलाल धाम में लगाया गया। 

पंचायत के संजय छाबडिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में रक्त संग्रह मेडिसिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य मेडिकल परामर्श नेत्र रोग परामर्श, ENT नाक, कान परामर्श, फिजियोथेरेपी (डॉक्टर कुणाल कालरा) द्वारा एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जाॅच की गई साथ सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर व उपराणा पहनाकर सम्मान किया

सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष अशोक गेरा ने बताया की इस शिविर में 125 व्यक्तियों द्वारा मेडिकल सेवाएं ली गई एवं 72 यूनिट रक्तदान किया गया। जिन्होंने रक्तदान किया उन्होंने हां मैंने रक्तदान किया के बॉर्ड पर हस्ताक्षर भी किया, इसमें एक रक्तदाता चेतन चटर्जी जिन्होंने 77 वी बार रक्तदान किया। कार्यक़म में  पूज्य सिंधी पंचायत संस्थान, महिला एवं सिंधी युवा युवती संगठन सभी ने मिलकर सहयोग किया । 

युवा मंडल के अध्यक्ष कपिल नाचानी ने बताया कि पंचायत व युवा युवती संगठन सयुक्त तत्वावधान द्वारा झूलेलाल धाम में पहली बार रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें समाज व अन्य रक्तदाता द्वारा अच्छा योगदान रहा सबने बढ चढ शिविर में लाभ लिया। 

पंचायत के अध्यक्ष अशोक गैरा, दिलीप कालरा, सुदामा मल विरवानी, राजकुमार सेनानी, राधा कृष्ण भाटिया, किशन वाधवानी युवा मंडल के अध्यक्ष कपिल नाचानी, संजय खतुरिया,,संजय छाबड़िया, अनिल कालरा, विजय वलेचा, सतीश वाधवानी, नितिन नेभनानी, तरुण सेनानी, अभय ढींगरा, प्रदीप तनवानी, संतोष किंगरानी, अनिल चावला, विनोद वाधवानी युवक एवं युवती संगठन की कंगना खतुरिया,सोनिया सैनानी आदि ने सहयोग किया।