{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जल आपूर्ति कनेक्शन को लेकर स्मार्ट सिटी आयोजित करेगा 2 जून से 6 जून तक पांच दिवसीय शिविर

शहरवासियो की सुविधा हेतु स्मार्ट सिटी की सकारात्मक पहल
 

उदयपुर 31 मई 2025। शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा करवाए गए कार्यों पर पूर्व में जिनके भी नल कनेक्शन थे उन्हें कार्य के दौरान ही कनेक्शन करवा दिए थे इसके उपरांत भी यदि कोई घर नल कनेक्शन से वंचित रह गया है या किसी को अतिरिक्त नल कनेक्शन की आवश्यकता हो तो वह स्मार्ट सिटी द्वारा मंगलवार 3 जून से शुक्रवार 6 जून तक लगने वाले कैंप में आकर आवेदन करें जिससे उन्हें कनेक्शन देने की कार्रवाई प्रारंभ की जा सके। वर्तमान में यह कनेक्शन पूर्व निर्धारित दर पर ही दिया जाएगा। इसके पश्चात विभाग जो भी राशि तय करेगा उन्हें उसे दर में कनेक्शन लेना होगा।

उदयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों के दौरान हालांकि पूरे शहर में नल कनेक्शन करवा दिए गए थे इसके उपरांत भी यदि कोई घर नल कनेक्शन से वंचित रह गया है या किसी को अतिरिक्त कनेक्शन की आवश्यकता है तो वह व्यक्ति स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित शिविर में आकर संपर्क करें जिससे अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की जा सके। वर्तमान में यह कनेक्शन पूर्व दरों के आधार पर ही दिए जाएंगे।

3 जून से 6 जून तक आयोजित होगा शिविर

स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहरवासियों  की सुविधाओं को लेकर मंगलवार 3 जून से शुक्रवार 6 जून तक मीरा बाई सामुदायिक भवन, उदिया पोल बस स्टैंड के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शहर वासी अपने मकान के आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित होवे जिससे नल कनेक्शन की कार्रवाई को प्रारंभ किया जा सके। 

पूर्व निर्धारित राशि ही लगेगी

स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान के अनुसार शिविर के दौरान जो भी नल कनेक्शन के आवेदन प्राप्त होंगे उन सभी के कनेक्शन पूर्व राशि के अनुसार ही आवंटित किए जाएंगे। शिविर के उपरांत कोई भी शहरवासी नल कनेक्शन का आवेदन प्रस्तुत करता है तो आवेदक को भविष्य में विभाग द्वारा तक की गई राशि का भुगतान करना होगा। इसमें स्मार्ट सिटी का किसी भी तरह से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकेगा। साथ ही कनेक्शन विभाग द्वारा दिए जाएंगे जिनकी समय सीमा भी विभाग ही तय करेगा। शिविर में आने वाले आवेदकों को नल कनेक्शन स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द से जल्द उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

शहर वासियों की सुविधाओं हेतु लिया निर्णय

स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि शहर वासियों की सुविधाओं को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के सभी वंचित जिन्हें अभी तक नल कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है वह तुरंत शिविर में आवश्यक दस्तावेज से साथ उपस्तिथि होकर नल कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। शिविर शहरवासियों की सुविधाओं के लिए लगाया गया है। शिविर में नल से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

यह अधिकारी रहेंगे उपस्थित

स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित शिविर में अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, अमित कुमार यादव, जलदाय विभाग के कर्मचारियों सहित एलएंडटी के प्रमुख अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। यह अधिकारी सभी प्रकार की समस्याओं का तुरंत समाधान करते हुए आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर कनेक्शन जारी करने की अग्रिम कार्यवाही आरम्भ करेंगे।