सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भूले लोग, बयां करती कुछ तस्वीरें
सख्ती से लगाई जाए रोक
बाजारों में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
शहर के कई इलाकों में पुलिस की अनदेखी के चलते हुए दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया जा रहा है न ही मास्क से फेस कवर किया जा रहा है। सुबह के समय धानमंड़ी, देहली गेट, सूरजपोल, बापू बाजार, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, फतह सागर, सहेलियों की बाड़ी, गलियों में फल, सब्जी के ठेलों व अन्य दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ते हुए मिली।
शादी का सीजन होने से बैंकों में भीड़ लग रही है। ऐसे में सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि दिन में पुरी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से रात्रि में कर्फ्यू लगाया गया है जिसका सख्ती से सभी पालन करें। सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है। इसलिए अभी के वक्त एहतियात ही इससे बचाव के उपाय है, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करना न भुलें।
वहीं जो सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे है उस पर कार्यवाही की रणनीति भी तैयार हो चुकी है। इसी के तहत शहर भर के थाना प्रभारियों को इस आदेश को लागू कराने का निर्देश दिया जा चुका है।