×

खारी बावड़ी स्थित शौचालय का निकला समाधान

अब बदबू से नहीं होंगे परेशान

 

व्यापारियों ने किया क्षेत्रीय पार्षद का किया सम्मान

उदयपुर। वार्ड 59 के क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र साहू का आज मण्डी कलॉथ एसोसिएशन की ओर से वार्ड में बेहतर कार्य करनें, व्यपारियों की समस्याओं का समाधान निकालने पर सम्मान किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मंसूरअली वीचावेरावाला ने बताया कि पार्षद देवेन्द्र साहू ने पिछले काफी समय से खारी बावड़ी स्थित शौचालय की स्थिति बहुत खराब थी और इससे स्थानीय निवासी, व्यापारी व क्षेत्र के निकलने वाली जनता बदबू के कारण काफी परेशान थी। व्यापारियों ने इस समस्या से पार्षद साहू को अवगत कराया और साहू ने तुरन्त निगम अधिकारियों से सम्पर्क कर इस गंभीर समस्या की जानकारी दी। निगम ने ठेकेदार योगेश चन्देरिया के जरिये इस शौचालय की रिपेयिंरग कर इसे पुनः बदबू रहित बनवा कर क्षत्रवासियों को राहत प्रदान की।  

इस उपलक्ष में आज शाम को क्षेत्र के व्यापारियों ब्रहमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश जैन, श्याम सिन्धी, कैलाशचन्द्र अगव्राल, राकेश जैन, विकास चटवानी, राकेश दर्रा, कस्तुरचन्द जैन, राजेश सिन्धी, राजकुमार सचदेव, तसद्दुक हुसैन, बजरंग मंत्री, अनिल गहलोत व मण्डी क्लॉथ एसोसिएशन के सदस्यों ने उपरना ओढ़ाकर साहू व ठेकेदार योगेश चन्देरिया का सम्मान किया।

इस अवसर पर व्यापारियों ने पार्किंग समस्या व नवनिर्मित लखारा चौक- नाड़ाखाड़ा पार्किंग स्थल के समीप बनें शौचालय का द्वार लखारा चौक की ओर खोलने जाने की मांग रखी तो साहू निर्माण समिति के अध्यक्ष ताराचंद जैन से बात कर इस इसका हल निकलवानें का आश्वासन दिया। इस पर सभी व्यापारियों ने साहू द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।