बड़ी गांव का सोनू पीएम के वेव्स अवार्ड से मुम्बई में सम्मानित
उदयपुर 8 मई 2025। भारत की मेजबानी में पहली बार मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के रूप में आयोजित विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 में उदयपुर जिले के बड़ी गांव के सिंगर सोनू शर्मा और उनकी टीम प्रवाह को वेव्स अवार्ड से नवाजा गया है।
दरअसल उदयपुर जिले के बड़ी गाँव निवासी सोनू शर्मा पुत्र डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने दूरदर्शन चैनल पर सिम्फनी ऑफ़ इंडिया भारत की गूंज रियलिटी शो में चयन हुआ जिसका प्रसारण 4 मार्च को साँय 6 बजे दूरदर्शन चैनल पर किया गया।
सोनू ने राजस्थानी / फोक सॉंग गाकर सभी निर्णायको के दिलों में जगह बनायी। सोनू और उनकी टीम “प्रवाह“ सिम्फनी ऑफ़ इंडिया रियलिटी शो में सेकंड रनरअप रही। इस कारण सोनू और सोनू की टीम “प्रवाह” को WAVES में प्रस्तुति देने का अवसर मिला और WAVES अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
इससे पहले भी सोनू ने राजस्थान के सबसे बड़े रियलिटी शो सुपर सिंगर प्लस राजस्थान में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है और लोगो के दिलों में जगह बनायी है। सोनू ने डीडी नेशनल पर अपनी टैलेंट के माध्यम से आज फिर एक बार अपने गाँव बड़ी का ही नहीं पूरे उदयपुर ज़िले और राजस्थान का नाम रोशन किया हैं।
सोनू शर्मा ने बताया कि “सिम्फनी ऑफ़ इंडिया रियलिटी शो के ऑडिशन राउंड में बतौर जज पदमश्री अली मोहम्मद, पदमश्री ग़नी मोहम्मद और बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर श्रुति पाठक, एंकर सजन रे झूठ मत बोलो सीरियल एंड कपिल शर्मा शो फ़ेम गौरव दूबे रहे। इस शो के प्रायोजककर्ता महावीर जैन फिल्म्स / वेव्स मी टू फिल्म्स हैं। इस शो कि डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर श्रुति वर्मा है। आने वाले अगले नये एपिसोड में जो बतौर जज पद्मश्री श्रीमती शोमा घोष बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर स्वरूप ख़ान एवं श्रुति पाठक रहें ।