×

राजस्थान पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेधन का आयोजन 

जल्द ही पेंशनरों के लिए  'आनंद भवन' के नाम से भवन बनाया जाएगा - प्रो. सारंगदेवोत

 

उदयपुर, 18 दिसम्बर। उदयपुर शहर के नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने रविवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वासुपूज्य धर्मशाला में राजस्थान पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेधन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने पेंशनर्स को समाज की धरोहर बताया।

उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभवों से युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें तथा समाज में रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने घोषणा की की वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनरों के लिए राजस्थान विद्यापीठ जल्द ही 'डे केयर सेंटर' के रूप में एक 'आनंद भवन' के नाम से भवन बनाएगा। जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स डे केयर केंद्र के रूप में उसका उपयोग कर सकेंगे।