एसपी ने दिवाली पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मिठाई खिला कर हौंसला अफ़ज़ाई की

अधिकारियों की आत्मीयता की पूरे बाजार में जमकर तारीफ और सराहना की गई

 
SP on Diwali

उदयपुर। शहर के हाथीपोल गेट पर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने दिवाली पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मिठाई खिला कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान डिप्टी पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) चांद मल सिंगारिया सहित हाथीपोल थानाधिकारी लीला राम और हाथीपोल बाजार के गणमान्य लोग तथा तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने जवानों की होंसला अफजाई करते हुए मौजूद नागरिको को दिवाली की बधाई के साथ शुभकामनाएं सब उदयपुर के आम खास लोगों को प्रेषित की 

त्यौहार के मौसम में अपने वरिष्ठ संरक्षक अधिकारी को अपने साथ देख कर जवानों का उत्साह दोगुना हो कर सभी उपस्थित ड्यूटी पुलिस जाब्ता अपने परिवार की अपने साथ ना होने की कमी को भूल कर कर्तव्य निर्वहन स्थान पर उपस्थित SP साहब और पुलिस परिवार के अलावा अन्य गणमान्य लोगों को अपना मान उत्साहित हुए। अधिकारियों की आत्मीयता की पूरे बाजार में जमकर तारीफ और सराहना की गई।