तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने खेमली रेलवे फाटक तोड़ डाली
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर 5 नवंबर 2025 । बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेमली रेलवे फाटक को तोड़ दिया। ट्रेन आने से कुछ मिनट पहले गेटमैन ने जैसे ही फाटक बंद किया, ट्रैक्टर चालक ने तेजी से फाटक को टक्कर मार दी और ट्रैक पार करने की कोशिश की।
घटना सुबह करीब 7 बजे की है। फाटक तोड़ने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गेटमैन की सूचना पर रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटी फाटक की मरम्मत करवाई। साथ ही दोनों ओर लगे जाम को भी सुचारू कराया गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आया ट्रैक्टर चालक गेटमैन से बोला कि उसे ट्रैक्टर निकालने दिया जाए, लेकिन गेटमैन ने सुरक्षा कारणों से फाटक बंद कर दिया। इसके बाद चालक ने फाटक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद चालक वहां से भाग गया, हालांकि कुछ देर बाद उसे डिटेन कर लिया गया।
आरपीएफ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि फाटक बंद होने के दौरान ट्रैक्टर (RJ-27 RC1126) चालक ने लापरवाही और जल्दीबाजी में फाटक पार करने की कोशिश की, जिससे फाटक टूट गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। रेलवे की ओर से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।