{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तेज रफ्तार ट्रेलर ने राह चलते युवक को लिया चपेट में

गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर बीएसएनल टावर के समीप हुआ हादसा

 

उदयपुर 24 सितंबर 2022 । ज़िले के गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर बीएसएनएल टावर के समीप आज एक हादसे में तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने राह चलते युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई।  

उक्त हादसे में अवाणी निवासी कालूलाल गमेती गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे की सूचना पर मौके गोगुंदा थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग की टीम  पहुंची, जिसने घायल को अस्पताल पहुँचाया लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। 

इधर, मौके पर पहुंची गोगुन्दा थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को डिटेन कर लिया है। वहीँ शव को ज़िले के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है। 

गोगुन्दा थाना पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।