×

प्रदेश का पहला एडल्ट वैक्सीनेशन सेन्टर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में 

अधिकांश लोगों को इन टीकों की जानकारी नहीं

 

नवजात के जन्म के बाद कई टीके है बड़ो को भी लगने जरुरी 

महराणा भूपाल हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा हॉस्पिटल बन गया है जहां पहला एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर शुरु किया जा रहा है। यह ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिसमें बड़ों को टीके लगाने की व्यवस्था रहेगी। खास बात यह है कि अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती कि उन्हें कब कौनसा टीका लगाना है। लोग नवजात व बच्चों को तो सभी प्रकार के जरुरी टीके लगा देते है। लेकिन कई ऐसे टीके है जो शिशु के साथ-साथ शिशु के बचाव के लिए उन्हें लगने जरुरी है। वह वे जानकारी के अभाव में नहीं लगा पाते। इसे खोलने का उद्देश्य है कि लोग एमबी हॉस्पिटल के नए आउटडोर (एसएसबी के सामने) रुम नम्बर 15 में यह खोला गया है। 

ये लगेंगे टीके

फ्लू इन्फ्लूएंजा, टीडी, टीडीएपी, शिंगल्स जोस्टर, न्यूमोकोकल वैक्सीन, एचआईवी वैक्सीन, एमएमआर वैक्सीन, हेपेटाटिस ए, हेपेटाटिस बी, मेनिंगोकोकल वैक्सीन, हीमोफिलिस इन्फ्लूएंजा

नि:शुल्क टीके

टिटनेस, रेबिज, टीडी का टीका, कोविड टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य टीके लाइफ लाइन स्टोर पर रियायती दर पर उपलब्ध है।