राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे उदयपुर
ईवीएम भण्डार गृह का निरीक्षण
Jun 2, 2025, 20:12 IST
उदयपुर, 2 जून। राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने ईवीएम भण्डार गृह का निरीक्षण किया।
साथ ही जिले में चुनाव संबंधी कामकाज एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त श्री गुप्ता सोमवार दोपहर किशनपोल स्थित फर्राशखाना पहुंचे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। गुप्ता ने ईवीएम भण्डार गृह में संरक्षित ईवीएम की जानकारी ली। उन्होंने जिले में ईवीएम की उपलब्धता तथा वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि आगामी समय में पंचायतीराज चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में आयोग चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर सक्रिय है।