×

राजस्थान में नहीं थम रहा मौतों को आंकड़ा

उदयपुर में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

 

एक दिन में 25 जिलों में 121 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना ने अपने तेवर तो दिखाना शुरु ही कर ही दिया है। वहीं कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। उदयपुर में आज 881 पॉजिटिव मिले। सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितो का प्रतिशत आज 33.28 प्रतिशत रहा। जबकि परसों 22.56 प्रतिशत था। 

कोरोना संक्रमण के चलते आज 24 घंटे में 25 जिलों में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के कई जिलों में वेंटिलेटर व आइसीयू के बेड नहीं है। जयपुर में 3289, जोधपुर में 1924 , अलवर में 1358 , कोटा में 701 , उदयपुर में 881, अजमेर में 630 , सीकर में 750 , पाली में 501 , भीलवाड़ा में 411, सवाईमाधोपुर में 322 , गंगानगर में 211 , बारां में 209 पॉजिटिव मिले 

मौतों का आंकड़ा

उदयपुर में 14, जोधपुर में 22, जयपुर में 21,बीकानेर में 8, कोटा में 6, सीकर में 6, पाली में 5, अलवर में 5, अजमेर में 4, बाड़मेर में 4, सिरोही में 4, भरतपुर में 2 , श्रीगंगानगर में 3, झालावाड़  में 2, डूगंरपुर में 2, टोंक में 2, नागौर, प्रतापगढ़,राजसंमद, जालौर,दौसा, चुरु, चित्तोड़गढ़,बांसवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई।