डबोक में विवाद के बाद पथराव
पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया
उदयपुर 2 जनवरी 2025। ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र के ढावा पंचायत के बाठेड़ा की सराय गांव में मंगलवार रात को ट्रक चालक और स्थानीय निवासी के बीच विवाद के बाद हालात बिगड़ गए। घटना की शुरुआत तब हुई जब आजाद खान पुत्र मंसूर खान का ट्रक रास्ते से निकालने के दौरान प्रेमलाल गौड़ के घर से टकरा गया। इसके बाद प्रेमलाल गौड़ और ट्रक चालक आजाद खान के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके दौरान आजाद खान ने प्रेमलाल के बेटे छोटू और बेटी विनीता के साथ मारपीट की।
घटना की जानकारी सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली, जो तुरंत गांव पहुंचे और ट्रक चालक से माफी मांगने की मांग की। माफी मांगने को लेकर दोनों पक्षों में तकरार बढ़ गई और पथराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पथराव में डबोक थाना पुलिस की जीप के कांच टूट गए, वहीं गांव में खड़े लोडिंग टेंपो और कारों के भी शीशे फूट गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। मावली वृताधिकारी और पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल भी घटनास्थल पर भेजा गया। पथराव करने वालों को चिन्हित कर पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल घटना स्थल पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष को देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि घटना बुधवार रात उसे समय हुई जब एक ट्रक ड्राइवर जिसकी पहचान आजाद खान के रूप में हुई वह एक गली से अपनी ट्रक को निकाल रहा था तभी प्रेम लाल नामक व्यक्ति के घर के बाहर बने रैंप से उसकी ट्रक टच हो गई और जिस पर दोनों के बीच में कहा सुनी हो गई विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया। लेकिन इस पूरी घटना की जानकारी बुधवार रात को पुलिस को नहीं दी गई।
गुरुवार सुबह अचानक से कुछ लोग थाने पर पहुंचे उन्होंने ड्राइवर की शिकायत की लेकिन पुलिस कुछ कर पाती उससे पहले ही वह ड्राइवर के घर पहुंच गए और घर के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब पुलिस उन्हें समझाने के लिए रोकने के लिए पहुंची तब भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ और 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय ले जाया गया।
घटना के बाद अब चार पुलिस थानों की टीम मौके पर तैनात है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है पुलिस ने 8 से 10 संदिग्ध लोगों को डिटेन भी किया है और उनके कब्जे से कुछ मोटरसाइकिल भी जप्त की है, मामले की जांच जारी है जिन्होंने भी बदमाशी की है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।