उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का अजमेर स्टेशन पर ठहराव बढ़ा
अजमेर स्टेशन पर 18 रेल सेवाओं के ठहराव के समय में बदलाव होगा
Jan 5, 2024, 15:55 IST
उदयपुर, 5 जनवरी। उदयपुर से खजुराहो जा रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस रेलसेवा का अजमेर स्टेशन पर ठहराव की समय सारणी को बढ़ा दिया है। यह ट्रेन 3:12 बजे स्टेशन पहुंचेगी और 8 मिनट ठहराव के बाद 3:20 बजे रवाना होगी। पहले इसका आगमन स्टेशन पर अपने निर्धारित समय दोपहर 3:15 बजे और 5 मिनट ठहराव के बाद 3:20 बजे प्रस्थान होता था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर रेल सेवाओं में पानी भरने के लिए ठहराव के समय में बढ़ोतरी की जा रही है। इसकी वजह से कुछ गाड़ियों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा।अजमेर स्टेशन पर 18 रेल सेवाओं के ठहराव के समय में बदलाव होगा।