अटके हुए वेतन और पेंशन को लेकर 4 अप्रैल को मुख्यालय का घेराव
रोडवेजकर्मी करेंगे मुख्यालय का घेराव
रोडवेज कर्मचारी 3 माह की बकाया पेंशन को लेकर तथा 2 माह के वेतन मिलने का इंतज़ार कर रहे है। इस स्थिति के चलते कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर कर्मचारी 4 अप्रैल को मुख्यालय का घेराव करेंगे।
बीएमएस संबंध कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया की रोडवेज कर्मचारियों को 2 माह से वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3 माह से पेंशन का भुगतान नही हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों को परिवार की आजीविका चलाने में कई परेशानियां हो रही है.पूर्व में यह प्रदर्शन 3 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन महावीर जयंती का अवकाश घोषित होने के कारण प्रदर्शन 4 अप्रैल को करना तय किया गया है।
शर्मा ने कहा की राज्य सरकार और निगम प्रबंधन संवेदनहीन हो चुके है। कई बार आंदोलन करने के बाद भी रोडवेज और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का स्थाई समाधान नही हो पाया है। बजट सत्र में भी निगम को कुछ नही दिया गया। सरकार रोडवेज का निजीकरण करने की मानसिकता रखती है। ऐसे में कर्मचारियों ने 14 मार्च को बजट की प्रतिया जलाकर विरोध करते हुए 9 सूत्रीय मांगो का पत्र दिया था।