{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MLSU में छात्रों का विरोध जारी, भूख हड़ताल पर डटे रहे छात्रनेता

पारदर्शी मूल्यांकन की मांग

 

उदयपुर 17 जून 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष और बीएससी के परिणामों में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। छात्रनेता त्रिभुवन सिंह और युवराज सिंह लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे रहे। प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों ने एक बार फिर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और पारदर्शी मूल्यांकन की मांग दोहराई।

छात्रों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनके परीक्षा परिणामों में हुई लापरवाही की जांच कर ठोस समाधान नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। भूख हड़ताल पर बैठे युवराज सिंह ने कहा कि यह आंदोलन अब सिर्फ अंकों को लेकर नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता को लेकर है।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्रनेता त्रिभुवन सिंह ने बताया कि उन्हें और उनके साथी युवराज सिंह को 24 घंटे से अधिक हो गए हैं भूख हड़ताल पर बैठे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से न तो कोई अधिकारी उनसे मिलने आया और न ही उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम उठाया गया है।

त्रिभुवन सिंह ने स्पष्ट कहा कि “जब हम चैन से नहीं बैठ सकते, तो हम वाइस चांसलर मैडम को भी चैन से नहीं बैठने देंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।”

छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रदर्शन स्थल पर छात्रों की संख्या बढ़ रही है और आक्रोश लगातार गहराता जा रहा है। भूख हड़ताल अब महज विरोध नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मसम्मान की लड़ाई का रूप ले चुकी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे छात्र और अधिक नाराज़ नजर आ रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो भूख हड़ताल को व्यापक छात्र आंदोलन में बदल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी और कार्रवाई में देरी ने छात्रों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।