×

MPUAT में छात्रसंघ चुनाव में  82.27 प्रतिशत मतदान

मतगणना दिनांक 27.08.2022 को प्रातः 11.00 से प्रारम्भ होगी
 

उदयपुर, 26 अगस्त, 2022, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 2730 मतदाताओं मे से 2246 ( 82.27 प्रतिशत) छात्र-छात्राओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाऐ जाने पर बधाई दी तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुऐ विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा, चुनाव पर्यवेक्षक ड़ॉ. एस.के. शर्मा नेे सम्बन्धित महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओ के साथ सभी मतदान केंद्रों का अवलोकन  किया। विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गऐ थे तथा जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध करवाया गया था। सभी संघटक महाविद्यालयों मे चुनावों के दौरान माननीय कुलपति के दिशानिर्देशानुसार पारदर्शिता रखने हेतु वीड़ियोग्राफी भी करवाई गयी।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 22 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 2730 मतदाताओं मे से 2246 ( 82.27 प्रतिशत) छात्र-छात्राओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डॉं. सलोदा ने बताया कि केंद्रीय छात्र संघ व विश्वविद्यालय के महाविद्यालय छात्र संध के सभी पदों के लिए मतगणना दिनांक 27.08.2022 को प्रातः 11.00 से प्रारम्भ होगी। सभी पदों के परिणाम दिनांक 27.08.2022 को मतगणना समाप्ति के पश्चात धोषित किये जावेगे । विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा द्वारा पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जावेगी।