बीबीए की सीटे बढाने की मांग को लेकर छात्र नेता प्रवीण तेली सहित कुछ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे
MLSU की FMS कॉलेज में बीबीए की सीटे बढाने की मांग
Jul 28, 2023, 12:15 IST
उदयपुर। मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के एफएमएस कॉलेज में बीबीए की सीटे बढाने की मांग पर कॉमर्स कॉलेज के छात्र नेता प्रवीण तेली सहित कुछ छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
बुधवार को जब छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें इस बात पर टालमटोल जवाब दिया इसके बाद छात्र नेता प्रवीण तेली, अजय गुर्जर और छात्रा सेजल माथुर भूख हड़ताल पर बैठ गए । बुधवार से हड़ताल जारी होने के बाद रात भर छात्र के भूख हड़ताल के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से किसी तरह की वार्ता नहीं की।
छात्र नेता प्रवीण तेली का कहना है कि एफएमएस कॉलेज में महज साठ सीट हैं और 200 आवेदन आए हैं। एफएमएस में 50 से 75 सीट और बढ़वाने की मांग की है। छात्रो का कहना है की जब तक मांगे पूरी नहीं होती जब तक भूख हड़ताल से नहीं उठेंगे।