{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अश्लील हरकत पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, कॉलेज बंद करवाया

छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा

 

उदयपुर 22 मई 2025। कॉमर्स कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर द्वारा छात्र से अश्लील हरकत का छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज बंद करवा दिया।  

दरअसल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में 19 मई स्वागत 21 मई तक CA फाउंडेशन की परीक्षा आयोजित की गई थी, परीक्षा के दौरान एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। 

कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर विनोद मीणा पर परीक्षा के दौरान एक छात्र के कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। इसी के विरोध में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए और कॉमर्स कॉलेज को बंद करवा दिया। 

नाराज़ छात्रों ने कॉलेज के बाहर इकट्ठा होकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ता देख मौके पर भुपालपुरा थानाधिकारी आदर्श परिहार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा के दौरान इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है। उन्होंने प्रोफेसर को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। छात्रों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया। कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। 

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है। पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।