{"vars":{"id": "74416:2859"}}

छात्रसंघ चुनाव की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन 

उग्र छात्र पुलिसकर्मियों से भी उलझ पड़े

 

उदयपुर 19 जून 2024। राजस्थान सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव बंद करने को लेकर और चुनाव पुनः चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार सुबह विभिन्न कॉलेज के छात्रो ने मिलकर कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया।

छात्रसंघ चुनाव पुनः चालू कराने की मांग को लेकर छात्र बड़ी संख्या में कलेक्टरी के बाहर जमा हुए, और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र इतने उग्र हो गए की पुलिस कर्मियों से भी उलझ पड़े। इस दौरान उन्होंने लगातार चुनाव पुनः शुरुआत करने की मांग की।

इस मौके पर छात्र नेता अविनाश कुमावत ने कहा की सभी छात्र पूर्व सरकार और वर्तमान की बीजेपी सरकार दोनो से ही नाराज हैं। कुमावत ने कहा की छात्रसंघ चुनाव को रोककर छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं इसे जल्द बहाल किया जाए। 

उन्होंने कहा की जितना जरुरी नगर निगम के चुनाव, पंचायत चुनाव, विधानसभा के चुनाव या फिर लोकसभा चुनाव हैं उतने छात्रसंघ चुनाव भी जरुरी हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की प्रदेश में सभी छात्रों की मांग हैं की चुनाव पुनः शुरु किए जाए नहीं तो सभी छात्र आगामी एक्शन के लिए तैयार हैं।