छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
छात्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया
उदयपुर 2 जुलाई 2024। राजस्थान में आगामी दिनों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई है और छात्र नेता एक्टिव हो चुके हैं। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में डिप्लोमा करने वाले छात्रों को छात्र संघ चुनाव में मतदान का अधिकार देने की मांग को लेकर आज मोहन लाल सुखाड़िया विद्यालय के छात्र नेता अविनाश कुमावत और अंशुमान सिंह शेखावत के नेतृत्व में छात्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
छात्र नारे बाजी करते हुए सुखाड़िया विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पहुंचे और हंगामा कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया।
छात्रों का कहना है कि डिप्लोमा करने वाले छात्र भी विश्वविद्यालय के छात्र है और उन्हें भी मतदान करने का अधिकार मिलना चाहिए। छात्र नेता अंशुमान सिंह ने बताया कि वे सुखाड़िया विद्यालय में छात्रों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।