सुन्दरसिंह भण्डारी ट्रस्ट द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह
जयंती पर 10 वी और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान किया
उदयपुर, 25 दिसंबर 2024 - सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जन्म जयन्ति के अवसर पर बुधवार को टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य वक्ता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रहे।
पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कहा कि भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 10 वी और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान किया जाता है ।
इसपर आवेदन ज्यादा आने पर 10वी के तो 85 प्रतिशत से अधिक लाने वालो का लेकिन 12वी में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान के TAD मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व मेयर रजनी डांगी, जीएस पोद्धार, रविंद्र श्रीमाली, अतुल चंडालिया, रामकृपा शर्मा आदि मौजूद रहे।