रेडियोलॉजिस्ट को नोटिस, सोनोग्राफी ठप मिलने पर जताई नाराज़गी
गोगुंदा सीएचसी पर एसडीएम का औचक निरीक्षण
उदयपुर 4 अप्रैल 2025 । ज़िले के गोगुंदा में शुक्रवार सुबह 9 बजे गोगुंदा के एसडीएम एवं आईएएस अधिकारी शुभम भैसारे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण की शुरुआत में एसडीएम ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और कर्मचारियों की हाजिरी को बारीकी से देखा। इस दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश करणपुरिया समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिले।
जानकारी के अनुसार, डॉ. करणपुरिया की ड्यूटी चार दिन पूर्व ही लगी थी और रजिस्टर में तीन दिन के हस्ताक्षर भी दर्ज थे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि इन तीन दिनों में एक भी सोनोग्राफी नहीं की गई।
एसडीएम ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए रेडियोलॉजिस्ट को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को सोनोग्राफी मशीन चालू होने की जानकारी देने के लिए अस्पताल में पोस्टर लगाने व माइक से एलाउंस के निर्देश भी दिए, ताकि आमजन तक जानकारी पहुंचे और वे समय पर सेवा का लाभ उठा सकें। एसडीएम शुभम भैसारे ने स्वयं पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई और जांच करने की बात कही और इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भी भेजी गई है।