{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रैन बसेरे का औचक निरिक्षण किया 

कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव ने किया पहाड़ी बस स्टैंड एवम चेटक सर्किल का निरिक्षण 

 

उदयपुर 11 दिसंबर 2024 । सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशो के क्रम में कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा पहाड़ी बस स्टैंड एवम चेटक सर्किल में संचालित रैन बसेरे का औचक  निरीक्षण किया गया। 

वक़्त निरीक्षण रैन बसेरों में हीटर, नहाने के पानी हेतु गिजर, मनोरंजन हेतु टीवी, रजाई गद्दों, पीने का पानी इत्यादि सुविधाओ की जांच की गई ।

कुलदीप शर्मा एडीजे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने आमजन से यह अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी खुले में सोया हुआ मिले तो नगर निगम उदयपुर पहाडी बस स्टैंड, चेटक सर्किल, उदियापोल, रेती स्टैंड, प्रताप नगर, अंबामाता, सेक्टर 14 चुंगी नाका में  संचालित रैन बसेरो में निःशुल्क आश्रय दिलवाया जा सकता है ।