×

एक ही परिवार से 4 संक्रमित आने से मयूर अपार्टमेंट में किया गया सर्वे 

5 लोगो की एंटीजन टेस्ट किया सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया

 
शहरी क्षेत्र में रूटीन हाउस टू हाउस सर्वे में 41 चिकित्सा दलों ने 1094 घरों में 7857 लोगो का हेल्थ स्क्रीनिंग की गई जिसमे कोई भी सस्पेक्टड मरीज नही पाया गया।

उदयपुर 29 जून 2021 उदयपुर में आज मयूर अपार्टमेंट से एक ही परिवार से 4 संक्रमित एव अन्य क्षेत्र से 4 संक्रमित आने से होम आइसोलेशन टीम द्वारा सभी संक्रमित मरीजो को होम आइसोलेशन किया गया एव मेडिसिन दी गयी। 

सिटी कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 12 सर्वे चिकित्सा दलों द्वारा संक्रमित के आसपास एव पूरे मयूर अपार्टमेंट में 151 से ज्यादा घरों एव फ्लेट का सर्वे कर उनमें रहने वाले 200 लोगो की हेल्थ स्क्रीनिंग की गयी जिसने आई एल आई के लक्षण वालो कोई मरीज नही मिले और मौके पर ही 5 लोगो की एंटीजन टेस्ट किया सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया।

शहरी क्षेत्र में रूटीन हाउस टू हाउस सर्वे में 41 चिकित्सा दलों ने 1094 घरों में 7857 लोगो का हेल्थ स्क्रीनिंग की गई जिसमे कोई भी सस्पेक्टड मरीज नही पाया गया।ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉक में 2178 चिकित्सा दलों ने 29410 घरों का घर घर सर्वे कर 152356 लोगो की स्वास्थ्य जांच  की गई जिसमें 277 आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही  सभी को 230 को मेडिसिन के कि दिए गए एव कोई मरीज को रेफेर नही किया गया। सभी संक्रमित मरीजो की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग डॉ मनु मोदी के नेतृत्व में ली गयी।

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 55372 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डीचार्ज किए जा चुके हैं 59 मरीज एक्टिव होकर 26 मरीजों को होम आइसोलेशन किए हुए हैं तथा अब तक 739 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज 09 पॉजिटिव संक्रमित मरीज  शहरी क्षेत्र से  08 जिसमे 04 क्लोज़ कांटेक्ट,04 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र 01 नए संक्रमित आये हैं ।