महिला कार्मिक से अभद्र व्यवहार पर एवीवीएनएल हुआ सख्त
उदयपुर के जीप चालक नारायण लाल अहीर को किया निलंबित
Jun 25, 2023, 12:13 IST
उदयपुर 25 जून 2023। महिला कार्मिक से अभद्र व्यवहार करने के आरोपी एवीवीएनएल के जीप चालक नारायण लाल अहीर को विभाग ने निलंबित कर दिया। एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने निलंबित किया। निलंबन काल में अहीर को झुंझुनू मुख्यालय में भेज दिया गया।
सहायक अभियंता कार्यालय मादड़ी (उदयपुर) में कार्यरत महिला कार्मिक की शिकायत पर निलंबन किया गया। शिकायत प्रकरण की जांच उदयपुर के अधीक्षण अभियंता ने की थी
एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने कहा कि निगम प्रशासन ने दोषी कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एक कड़ा संदेश दिया है।