×

उदयपुर होटल एसोसिएशन कार्यकारी समिति का शपथग्रहण समारोह आयोजित

शहर के पर्यटन विकास में होटल उद्योग निभायें अग्रणी भूमिकाःविश्वराजसिंह मेवाड़

 

उदयपुर होटल एसोसिएशन कार्यकारी समिति का कांक्लेव व शपथग्रहण समारोह बेम्बूसा रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़,अध्यक्षता शहर विधायक ताराचंद जैन एवं विशिष्ठ अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे।

समारोह में बोलते हुए विश्वराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि शहर के पयटन विकास में अपार संभावनायें है। जिसके विकास के लिये होटल उद्योग को अग्रणी भूमिका ही निभानी चाहिये। शहर की सांस्कृतिक विरासत हमारी धरोहर है। हमें इसका संरक्षण करते हुए इसे पर्यटन से जोड़ना चाहिये।शहर में जो कुछ भी पर्यावरण व प्रकृति के अनुकूल नहीं हुआ है, उसे हमें सुधारने की दिशा में कदम उठाने चाहिए, इसी से पर्यटन बढ़ेगा ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि होटल कमरों की दरें निर्धारित करनी चाहिये ताकि पर्यटक शहर में अधिक दिन रूक सकें। शहर में जितनी होटलें  खुलेगी उतना ही शहर का विकास और पर्यटकों की आवक बढ़ेगी। यदि इसी गति से शहर में बड़ी-बड़ी होटलें खुलती रही तो यह शहर झीलों के साथ-साथ होटलों की नगरी भी कहलायेगा। उन्होंने शहर के मास्टर प्लान के तहत वर्तमान में शहर का विकास किया जा रहा है। जिसमें आयड़ थईवर का पाम, नदी के 10 किमी. के दायरे में 60 हजार पेड़ लगायें जायेंगे। देवास तृतीय व चतुर्थ योजनान्तर्गत शहर को मिलनें वाले 1 हजार एमएलडी पानी के बाद आयड़ नदी पूरे वर्ष बहती दिखाई देगी।  

जैन ने कहा कि ओटो चालकों के लिये वर्दी की अनिवार्यता लागू की जायेगी। उस वर्दी पर ड्राईवर का नाम, ओटो मालिक का नाम व उसके मोबाईल नंम्बर अंकित होंगे। शहर के विकास के लिये होटल उद्योग को प्रस्ताव लानें का सुझाव दिया,जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया। उप महपौर पारस सिंघवी ने कहा कि होटल के व्यापार अनेक चुनौतियां व संघर्ष का सामना किया जा रहा है। पर्यटकों की जेब खाली करने की भावना से दूर रहना होगा। जब इस भावना से दूर रहेंगे तो पर्यटक शहर में अधिक दिन रह कर शहर रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।

कार्यकारिणी ने ली शपथ- विश्वराजसिंह मेवाड़,ताराचंद जैन एवं पारस सिंघवी ने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुदर्शनसिंह देव कारोही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत, सचिव उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष जॉय सुहालका, निवर्तमान अध्यक्ष धीरज दोशी, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश माधवानी, श्रद्धा गट्टानी, विकास पोरवाल, नरेश भादविया,डॉ. पृथ्वीराज सिंह चौहान, निखिल दोशी, शौनक वर्डिया, मनदीप सिंह चौहान, गौरव कोठारी, तेजेन्द्रसिंह रोबिन, अजयसिंह कृष्णावत व डॉ. आकांक्षा को शपथ दिलायी।

इस अवसर पर सुदर्शनदेव सिंह कारोही ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नवगठित कार्यकारिणी का पहल उद्देश्य ही यहीं है कि अगले दो वर्षो में सरकार से एसोसिएशन के लिये भूमि आवंटित करा उस पर भवन निर्माण कराना है। पिछले 54 वर्षाे में होटल एसोसिएशन ने सदस्यों के रूके हुए कार्याे एवं उनके हितों के लिये कार्य किया है। एसोसिएशन के 230 सदस्य है और करीब 35-36 एजेन्सियां होटल एसोसिएशन से जुड़ी हुई है। 

उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने कहा कि शहर का जल दूषित है। यदि पंचतत्वों में हम जल और आकाश का भी ध्यान रख लें तो बहुत कुछ बदल जायेगा। यदि ऐसा होगा तो पर्यटक चल कर आयेगा। यशवर्धन राणावत ने पहल करते हुआ कांक्लेव का आयोजन व संचालन किया जो एसोसिएशन के लिये एक नवीनतम पहल थी। इसमें राणावत के द्वारा पर्यटन, होटल उद्योग, समाज व मीडिया के दिग्गजों से पर्यटन, होटल व्यवसाय  व विरासत पर बेबाक़ प्रश्न किए गये और सभी को जागरूक करने वाले उत्तर भी मिले । समारोह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

पूर्वाध्यक्षों का हुआ सम्मान- एसोसिएशन की ओर पूर्वाध्यक्षों अम्बालाल बोहरा, महेन्द्र सुहालका, मनीष गलुण्डिया, भगवान वैष्णव, धीरज दोशी, विश्वविजयसिंह, दिवंगत पूर्वाध्यक्षों के परिजनों विनीत दमानी, कमल भण्डारी को उपरना ओढ़़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में राकेश वर्डिया, शलभ वर्डिया को भी सम्मानित किया गया। अंत में सचिव उषा शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विरासत शो के संस्थापक महेश पालीवाल व विजयलक्ष्मी आमेटा ने विरासत शो सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।