×

त्यौहारी सीजन में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने उठाएं प्रभावी कदम : एडीएम सिटी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 

उदयपुर, 27 अक्टूबर 2023। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।

एडीएम सिटी ने एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा के साथ ही आगामी चुनावों तथा त्यौहारी सीजन को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती है। उन्हें रोकने के लिए अभी से आवश्यक प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, दुर्घटना संभाव्य स्थलों पर लाइनिंग, साइनबोर्ड आदि कराने के निर्देश दिए। प्रारंभ में सदस्य सचिव एवं पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल गर्ग ने गत बैठक कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया।

इसमें शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।

  1. देहली गेट से कोर्ट चौराहा एवं अश्विनी बाजार की तरफ फ्लाईओवर निर्माण । 
  2. सुखाड़िया तिराहा चौड़ा करने में ट्रांसफर शिफ्टिंग, ट्राफिक लाइट सुधार कार्य। 
  3. शहर में ऑटो स्टैण्ड स्थापना । 
  4. वॉल-सिटी के लिए प्रस्तावित ग्रीन मोबिलिटी जोन प्रोग्राम। 
  5. बड़ी तालाब सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था। 
  6. सीसारमा से एनएच 8 तक सड़क चौडाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य। 
  7. नाइट बाजार। 
  8. पिण्डवाडा मार्ग पर ट्रोमा सेंटर स्थापना आदि पर चर्चा की गई।  

बैठक में उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अरूणकुमार डी, जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी, नगर निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश पुजारी, युडीए के हितेषकुमार, निर्मल सुथार, एवीवीएनएल के भगवानलाल, एसीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।