{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का गांधी ग्राउंड उदयपुर में हुआ आगाज़

8 फुटबॉल टीमें  ले रही हिस्सा 

 

उदयपुर, 3 मई 2025 |  मुस्लिम महासंघ की ओर से आयोजित 'प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता 2025'  शहर के गांधी ग्राउंड में खेली जा रही है । प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसमें शहर की 8 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 14 से 30 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।

इन टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले

- प्रिंस क्लब ने नूर स्टार क्लब को 4-0 से हराया  
- वोरटेक्स क्लब ने अल वहिद क्लब को 1-0 से हराया  
- उदयपुर स्टार क्लब ने सेवन स्टार क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से पराजित किया

मुस्लिम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मुस्लिम समाज में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है। 

प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ खान ने बताया कि फुटबॉल जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं। मैचों का संचालन फुटबॉल कोच शकील अहमद, रेफरी विपुल प्रथम और अंकित की निगरानी में हुआ।

इस अवसर पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बख्श, पूर्व खेल अधिकारी शकील हुसैन, पार्षद हिदायतुल्ला, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सलीम मुहम्मद, सरदार खान, चिरंजीवी लाल, इरशाद खान, सय्यद इरशाद अली, तोकीर रज़ा, अय्यूब भाई, मुहम्मद जाहिद खान, सादाब खान, रेहान आलम, आसिफ छिपा सर, अब्दुल मजीद सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आगामी मैचों को लेकर प्रतिभागियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।