Bhilwara में धार्मिक स्थल पर प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया
पुलिस ने प्रतिमाओं को यथा स्थान रखवा कर लोगों से समझाइश की
भीलवाड़ा 16 नवंबर 2024 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में श्मशान के पास स्थित सिवाड़ा के भेरुनाथ 300 साल पुराने एक धर्म स्थल पर प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और विरोध जताया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमाओं को यथा स्थान रखवा कर लोगों से समझाइश की।
लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में डेवलपमेंट नहीं होने के चलते असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। उन्होंने प्राचीन स्थल पर प्रतिमाओं को हटा दिया। यूआईटी, नगर निगम क्षेत्र में सिक्योरिटी सिस्टम को शीघ्र ही सही करने की मांग की है।
दरअसल प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में श्मशान के पास स्थित सिवाड़ा के भेरुनाथ धर्म स्थल का है। यहां सुबह कुछ लोगों ने धर्म स्थल पर प्रतिमाएं खंडित देखी, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए प्रतिमाओं को अपने स्थान से गिरा दिया है और उन्हें खंडित करने के साथ तोड़फोड़ की गई।
सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमाओं को यथा स्थान रखवाया और लोगों से समझाइश की।
थाना अधिकारी प्रताप नगर गजेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उनको जानकारी मिली कि दरअसल यह जमीन मेडिसिटी बनाने के लिए सरकार द्वारा अलॉट की गई थी जो पिछले लंबे समय से ऐसे ही खाली पड़ी हुई है। इस जमीन पर एक चबूतरा बना हुआ है जिस पर तीन पत्थर से बनी हुई मूर्तियां लगी हुई इसको हाथ से हटाया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया गया है और अभी फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है। नरुका ने बताया कि घटनास्थल पर यूआईटी और अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने लोगों से बात की और उनको इस जमीन पर अस्पताल बनाने की जानकारी देते हुए मामले को शांत करवाया।