×

136 सेंटरों पर 10251 टीकाकरण का लक्ष्य, राजस्थान में वैक्सीनेशन में उदयपुर सबसे आगे

दो स्वास्थय कर्मियों को टीके लगने के बाद एक लकड़वास और एक की सनराइज हॉस्पिटल में तबीयत बिगड़ी लेकिन उनका स्वास्थय अब ठीक

 

राजस्थान 5 जिलों में टीकाकरण सबसे अधिक हुआ जिसमें उदयपुर, जयपुर, पाली, कोटा, नागौर

उदयपुर में वैक्सीऩेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरु की गई थी। ऐसे में सरकार की ओर से निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द सभी जगह हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाए। वैक्सीनेशन में जयपुर के बाद उदयपुर आगे रहा है।

उदयपुर में जहां वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 9 सेंटर से शुरु की गई थी। वहीं अब तक 136 सेंटरों पर 10251 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से कोविशिल्ड के 7662 और को वैक्सीन के 242 स्वास्थय कर्मियों को टीके लगाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

टीकाकरण के बाद दो स्वास्थय कर्मियों को टीके लगने के बाद लकड़वास और एक की सनराइज हॉस्पिटल में तबीयत बिगड़ी लेकिन उनका स्वास्थय अब ठीक है।

उदयपुर में रविवार को को-वैक्सीन की 7 हजार डो़ज पहुंची थी। 136 सेंटरों में 4 केन्द्रों पर को वैक्सीन की डोज लगाई गई। वहीं कोविशील्ड का लक्ष्य 9932 रखा था, जिनमें से 7662 कोवैक्सीन का लक्ष्य 319 था, जिनमें से 342 को टीके लगे। वहीं राजस्थान 5 जिलों में टीकाकरण सबसे अधिक हुआ जिसमें उदयपुर,जयपुर,पाली,कोटा नागौर।