अकीदत और जोश ओ खरोश के साथ निकाला गया ताज़ियों का जुलुस
दो चरणों में कुल 40 ताज़ियो का जुलुस निकाला गया
उदयपुर 17 जुलाई 2024। शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा आज पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ. व.) के नवासे और हज़रत अली (अ.स.) के बेटे इमाम हुसैन (अ.स.) की कर्बला में अपने 72 साथियो के साथ दी गई अपनी जान की क़ुरबानी और शहादत को याद करते हुए यौम ए आशूरा पर अकीदत और जोश ओ खरोश के साथ ताज़ियो का जुलुस निकाला गया।
दो चरणों में निकला गया 40 ताज़ियो का जुलुस
कुल 40 ताज़ियो का जुलुस निकाला गया। पहले चरण में सुबह 10 बजे 20 छोटे ताज़ियों का जुलुस हरवेन जी का खुर्रा से मोती चोहट्टा, घंटाघर, गणेश घाटी होते हुए गड़िया देवरा पांडुवाड़ी पहुंचा।
वहीँ दुसरे चरण में 20 बड़े ताज़िये जिसमे तीन बड़े ताज़िये धोलीबावड़ी, अलीपुरा और बड़ी पल्टन शामिल थे। इन ताज़ियो का जुलुस धानमंडी तीज का चौक से चोखला बाजार, भड़भूजा घाटी, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए लाल घाट पर सम्पन्न हुआ। वहां से पानी के छींटे देकर ताज़िये वापिस अपने मुकाम पर पहुंचाए गए।
ताज़िया जुलुस के बीच रोज़दारो ने अपना रोज़ा इफ्तार भी किया। ताज़ियो के जुलुस में युवा हाथो में अलम और छड़ी लिए या हुसैन या अली के नारे बुलंद कर रहे थे।
वहीँ ताज़ियो के जुलुस के मार्ग में जगह जगह पुलाव, शर्बत और पानी की सबीलें भी लगाईं गई थी। इससे पूर्व शहादत की रात को अकीदतमंदो ने ताज़ियो के मुकाम पर पहुंचकर ज़ियारत भी की जहाँ बड़ी संख्या में हलीम, पुलाव, शरबत और अन्य तबर्रुक तकसीम किये गए।