{"vars":{"id": "74416:2859"}}

[Photos] यौमे आशूरा पर निकला ताज़ियो की जुलुस  

अकीदतमंदो ने रखे रोज़े, जगह जगह सबीले 

 

उदयपुर 7 जुलाई 2025। इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब (स.अ.व.) के नवासे, हज़रत अली (अ.स.) और सैय्यदा फातिमा (अ.स.) के बेटे इमाम हुसैन (अ. स.) और उनके 72 साथियो की शहादत की याद में यौम ए आशूरा पर शहर के मुस्लिम समुदाय ने हर साल की तरह रविवार 6 जुलाई को ताज़ियो का जुलुस निकाला।

यौमे आशूरा पर समुदाय के अकीदतमंदो ने रोज़े भी रखे वहीँ जुलुस के मार्ग में जगह जगह इमाम हुसैन की याद में सबीले भी लगाई गई जिसमे पानी, शर्बत और तबर्रुक तकसीम किये गए। 

शहर से सुबह से शाम तक 30 से अधिक ताज़िये निकाले गए जिन्हे सांकेतिक तौर पर ठंडा किया गया। 

जुलुस में बड़ी पल्टन, अलीपुरा और धोली बावड़ी के तीन बड़े बड़े ताज़ियो के साथ साथ विभिन मोहल्लो गोसियां कॉलोनी, आयड़, कारवाड़ी, महावतवाड़ी, नूर नगरी, सिलावटवाड़ी, खेरादीवाडा, कुंजरबाडी, कोठियों की गवाड़ी, मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, पटेल सर्कल समेत कई मोहल्लो के ताज़िये भी शामिल रहे। 

ताज़िया जुलुस में ताज़ियो के साथ अलम और छड़िया भी निकाली गई. जुलुस में युवा या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए चल रहे।  इस दौरान युवाओ का जोश चरम पर रहा।  

जहाँ जुलसू के दौरान ही अक़ीदतमंदो ने अपने रोज़े भी इफ्तार किये। वहीँ कई मस्जिदों में मोहल्लो में मिलाद, मजलिस और तकरीर का दौर भी चला।