{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara:शिक्षक पर छात्रा को अशोभनीय संदेश भेजने का आरोप

प्रारंभिक जांच में शिक्षक को दोषी पाया गया 
 
 

भीलवाड़ा 19 जुलाई 2025। जिले से एक सरकारी शिक्षक की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक पर कक्षा 10 की छात्रा को वीडियो कॉल करने और इंस्टाग्राम पर अशोभनीय संदेश भेजने का आरोप लगा है। छात्रा ने जब इस व्यवहार से परेशान होकर अपनी मां के भाई को बताया, तो वे उसके साथ स्कूल पहुंचे और मोबाइल चैट के सबूत स्कूल प्रिंसिपल को दिखाए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।

यह घटना आसींद थाना क्षेत्र के एक गांव की है और बुधवार, 16 जुलाई को उजागर हुई। आरोपी शिक्षक लक्ष्मणलाल शर्मा, उम्र 24 वर्ष, चूरू जिले का रहने वाला है और उसे शनिवार को एपीओ (प्रतीक्षा आदेश) पर रखा गया।

खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुनलाल बंकर ने बताया कि बुधवार को ही पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। प्रारंभिक जांच में शिक्षक को दोषी पाया गया और उसी आधार पर उसे एपीओ कर दिया गया।

स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार, शर्मा को वर्ष 2024 में सेकंड ग्रेड शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। वह कक्षा 10 तक अंग्रेजी पढ़ाता था। छात्रा ने बताया कि वह पिछले 3 से 4 महीनों से उसे परेशान कर रहा था। न सिर्फ कक्षा में गलत व्यवहार करता था बल्कि स्कूल के बाद भी उसे मैसेज और कॉल करता था। वह बार-बार वीडियो कॉल करने के लिए दबाव बना रहा था। परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिका लेते समय उसने छात्रा से अनुचित तरीके से छूने का प्रयास भी किया।

इससे जुड़ा एक और मामला चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है, जहां एक सरकारी शिक्षक शंभूलाल को नाबालिग छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शिकायत और प्रारंभिक जांच के बाद की गई।

इन दोनों मामलों ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों में कठोर अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।