खुला मंच कार्यक्रम में शिक्षकों ने खुलकर समस्याए रखी
कार्यक्रम रेजीडेंसी बालिका विधालय सभागार में रखा गया
उदयपुर 26 अक्टूबर 2024। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय शिक्षक शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन आज खुला मंच कार्यक्रम रेजीडेंसी बालिका विधालय सभागार में रखा गया जिसमें विभिन्न जिले भर से आए शिक्षकों ने खुलकर अपनी समस्याए रखी।
शिक्षको की मांगो में प्रमुख रुप से तृतीय श्रेणी शिक्षको की डीपीसी, राजस्थान में लगभग 37000 अधिशेष शिक्षको के 3 बी करके समायोजित करना, कुक कम हेल्पर का मानदेय को बढ़ाकर 6000 करना, जर्जर विद्यालय भवन के लिए अलग से मद जारी करना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, एमडीएम का कार्य स्वयंसेवी संस्थाओं से कराने जैसी मांग रखी।
इसके अतिरिक्त पुस्तिका वर्ष में एक बार शिक्षकों को बताने, बालकों की प्रवेश आयु पूर्व की भांति पांच वर्ष करने, पेराटीचर एवं शिक्षाकर्मी संविदा कर्मी का मानदेय तृतीय श्रेणी अध्यापक के बराबर करने, महात्मा गांधी बाल वाटिका में जहां 75 बच्चे हैं वहां पर दो एनटीटी शिक्षकों को लगाने, पद विरुध लगे शिक्षकों को अभी तक ऑनलाइन कार्यग्रहण नहीं करवाया गया है उन्हें ऑनलाइन करवाया जाए। वेतन विसंगति का निराकरण ,2004 के बाद भर्ती शिक्षकों को एनपीएस की राशि को उनके जीएफ खातों में जमा कराने आदि मांगे भी रखी।
सम्मलेन में शिक्षक सुरेंद्र कुमार, कमलेश शर्मा, लीला प्रजापत, मुकेश पालीवाल, ब्लॉक गोगुंदा वर्षा पुरोहित, विजेंद्र चौधरी ,भेरूलाल कलाल, हरीश शर्मा, निमेष नेमा, गोपाल लक्षकार, सुरेश गरासिया ने विभिन्न समस्याओं को रखा।
इसके पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने सभी को आश्वस्त किया कि विभिन्न स्तर की समस्याओं का समाधान सम्बंधित कार्यालय एवं राज्य से कराने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल सरवर एव आभार नवीन व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाली संभाग प्रभारी महेन्द्र सिह मेड़तिया, सतीश जैन, रूप लाल मीणा, स्वरूपसिंह शक्तावत, तुलसीराम सुथार आदि मौजूद थे।