गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने व चार सत्रों से अटकी डीपीसी की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से सरकार को भेजा 5 सूत्री मांगपत्र
उदयपुर 31 अगस्त 2024। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने एवं शिक्षक स्थानांतरण नीति बना कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण शुरू करने की मांग को लेकर राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य व्यापीआंदोलन के द्वितीय चरण में प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान , जिलाध्यक्ष प्रथम सतीश जैन व द्वितीय रुप लाल मीणा की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियो ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम जिला को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों की सभा हुई जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के 5 साल कार्यकाल में एक बार भी ट्रांसफर नहीं किए गए । केवल शिक्षकों को लटकाया गया भटकाया गया। वर्तमान सरकार से हजारों शिक्षक ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे हैं। क्योंकि अंतिम बार पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही 2018 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए थे। लेकिन फिलहाल नीति की बातें ही की जा रही है।
वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से शिक्षक स्थानांतरण में राजनीतिक दखल समाप्त कर पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू कर प्रतिवर्ष तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण हो इसकी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि काफी समय से शिक्षा विभाग का पूरा ढांचा बिगड़ा हुआ है शिक्षकों पर ऑनलाइन कार्यों सहित तरह-तरह के गैर शैक्षणिक कार्य थोपकर बच्चों के कक्षा शिक्षण से दूर किया जा रहा है। एक दशक से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होने से हजारों शिक्षक घर परिवार से दूर नौकरी करने को बाध्य हो रहे हैं।
संघ के सतीश जैन ने कहा चार सत्रों से शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं होने से हजारों की तादात में स्कूलों में वरिष्ठ अध्यापक ,व्याख्याता प्रिंसिपल तक के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। संघ के उपाध्यक्ष नवीन जैन ने पदोन्नति के वर्तमान नियमों में संशोधन कर संख्यात्मक आधार पर सामाजिक विज्ञान,कृषि वाणिज्य, कला स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति के विशेष अवसर माहिया कराने की मांग की।
संघ के जिला मंत्री कमलेश शर्मा ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा के हस्ताक्षर युक्त 5 सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षा विभाग में विगत चार शैक्षिक सत्रों से वरिष्ठ अध्यापक से डीईओ पदों की अटकी पदोंन्नतियां जल्द करा कर स्कूलों से लेकर शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सभी रिक्त पदों को भरने, सरकार की ओर से ठोस नीतिगत निर्णय लेकर प्रदेश में पिछले 6 सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होने से प्रताड़ना झेल रहे हजारों शिक्षकों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग में तबादलों से प्रतिबंध हटाते हुए जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करवाने, राज्य के स्कूलों में अधिशेष चल रहे 37 हजार शिक्षकों का जल्द समायोजन कराने,वरिष्ठ अध्यापक पद पर वर्तमान पदोन्नति नियमों में संशोधन कर संख्यात्मक आधार पर कला,कृषि, वाणिज्य के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पदोन्नति के विशेष अवसर देते हुए अन्य कार्मिकों के समान समयबद्ध पदोन्नति दिलाए जाने तथा स्कूलों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों से मोबाइल के माध्यम से लिए जा रहे ऑनलाइन कार्यों पर रोक लगाकर शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से पूरी तरह से मुक्त कराये जाने की मांगों पर त्वरित निराकरण करने की मांग रखी है।
ज्ञापन के दौरान सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।प्रदर्शन मे कमलेश शर्मा, सुरेश गरासिया, भेरूलाल कलाल, प्रेम सिंह भाटी ,प्रेमराज बेरवा, चंद्रशेखर परमार, सुभाष बिश्नोई, अरविंद मीणा, हितेश लबाना ,पवन खटीक, सोहन गरासिया, विजेंद्र चौधरी, गोपाल लक्ष्य कार, सुरेश कलाल, लोकेश डामोर, सुरेश खंडारिया, निमेष नीमा, हितेंद्र दवे ,गोपी कुमावत, डिंपल भरावा, अशोक मीणा, पूनमाराम बिश्नोई, उदय सिंह गुर्जर, चेतराम मीणा ,गजेंद्र शर्मा, हेमेंद्र सिंह झाला आदि सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।