×

तेजल पटेल की 'सिटी एंड लैंडस्केप चित्र प्रदर्शनी' 4 जनवरी को

प्रदर्शनी का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शैल चोयल करेंगे

 

उदयपुर 4 जनवरी 2024। बड़ौदा की जानी-मानी आर्टिस्ट तेजल पटेल की 'सिटी एंड लैंडस्केप चित्र प्रदर्शनी' पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, बागोर की हवेली 'कला वीथी' में 4 जनवरी को सायं 5:30 बजे आयोजित होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ.बीपी भटनागर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शैल चोयल करेंगे।

उदयपुर वासियों एवं पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी 9 जनवरी तक खुली रहेगी। तेजल पटेल विभिन्न स्थलों पर अब तक 30 प्रदर्शनियां आयोजित कर चुकी हैं। इनमें मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी, आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, बेंगलुरु की आर्ट हाॅज, सूरत की कला प्रतिष्ठान, बड़ोदरा की गाडगिल गैलरी, सृजन आर्ट गैलरी, एम एस विश्वविद्यालय, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, अहमदाबाद रावल कला भवन, स्टेट ललित कला अकादमी, कानोरिया सेंटर फॉर आर्ट्स तथा सिडनी की आर्ट शो कार स्ट्रीट आदि प्रमुख हैं।