×

पोकरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर प्लेन क्रैश

पीएम मोदी भी युद्धाभ्यास स्थल पर थे मौजूद, वहां से 100 किलोमीटर दूर हादसा

 

जैसलमेर में भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल हुआ तेजस फाइटर धमाके के साथ जेट क्रैश हो गया। भारत में तेजस के इस तरह से क्रैश होने की यह पहली घटना बताई जा रही हैं।  

बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जैसलमेर से 2 किमी दूर यह तेजस प्लेन क्रेश होते हुए भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि घटना के समय हॉस्टल में कोई नहीं था। इससे जनहानि होने से बच गई। 

आपको बता दें कि अभी पोकरण में युद्धाभ्यास चल रहा हैं और अभी-अभी पीएम नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी हुआ हैं वहां से करीब 100 किमी दूर यह हादसा जैसलमेर में हो गया हैं। 

आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। एयरफोर्स के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था।