×

भीलवाड़ा के जहाजपुरा में जुलुस के दौरान हुआ तनाव 

फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं
 

शाहपुरा- जिले के जहाजपुर इलाके में शनिवार को जुलूस पर पथराव होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जलझूलनी एकादशी के मौके पर कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर अचानक से हुई नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया।

बताया गया की घटना के बाद लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई  इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने के बाद ही जुलूस को आगे निकालने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया।

दरअसल, जहाजपुर कस्बे में किले से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंच गए। जुलूस को बाजार में ही रोक दिया और बाजार बंद कर दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सूचना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। विधायक गोपीचंद मीणा और जहाजपुर तहसीलदार रवि मीणा भी मौके पर हैं।

शाहपुरा एसपी राजेश कानावत ने बताया की घटना के बाद एक पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दे दी गई है और अभी तक पुलिस ने इस मामले में 8 -10 लोगों को डिटेन भी कर लिया है।