×

हजरत इमरत रसूल शाह बाबा के 133 वा उर्स का हुआ आगाज 

 

उदयपुर, 18 .09.23 -  हर साल की तरह इस साल भी शहर के ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह हजरत इमरत रसूल शाह बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 133वें उर्स के चलते सोमवार रात्रि महफिले समां का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर कव्वाल पाटियों ने अपने कलाम पेश किए।

 दरगाह कमेटी के सदर सरवर खान व सेक्रेट्री शादाब खान ने बताया कि हजरत इमरत रसूल शाह बाबा के उर्स के चलते दरगाह परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उदयपुर शहर व आस-पास के इलाकों के अकीदतमंद लोग शिरकत कर रहे है। सोमवार को पूरे दिन लोगों का दरगाह पर आना-जाना लगा रहा। अकीदतमंद लोगों ने दरगाह पर चादर शरीफ व फुल पेश किए।

दरगाह पर मुरादे पूरी होने पर तबर्रूक अकीदतमंदों में बांटा गया।

इस अवसर सदर सरवर खान पठान, सेक्रेट्री शादाब खान, नायब सदर मुबारिक खान, एडवोकेट तनवीर इकबाल, दरगाह के गद्दीनशीन हाजी इकबाल हुसैन, पूर्व सदर मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद शब्बीर, इमरान खान, मोहम्मद तौकीर रजा, मुबीन खान, अमजद खान सहित सैंकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।

खूब जमा कव्वाली का रंग

सोमवार रात्रि बाद नमाज ईशा महफिल समां का आगाज हुआ। कव्वाल पार्टियों ने अपने-अपने कलाम पेश कर समाईन की खूब दाद ली। प्रोग्राम के आखिर में सलातो सलाम व दुआ पढी गई। 

उर्स का समापन आज (19 सितंबर 2023 को) -

दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहसिन हैदर ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद नमाज जौहर कुल की रस्म अदा की जायेगी। सायं मगरिब की नमाज से पहले रंग, दुआ व फातिहा पढी जायेगी जिसके साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा।