माछला मगरा स्कीम में बिजली के खम्भे से टकराई कार, कल शाम से मोहल्लेवासी अँधेरे में
कल शाम को हुई थी घटना, तब से बत्ती गुल है
Aug 10, 2020, 11:35 IST
शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया का आवास भी माछला मगरा स्कीम में है
उदयपुर 10 अगस्त 2020 । शहर के माछला मगरा स्कीम में कल शाम एक कार बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिससे क्षेत्र के आधे हिस्से में बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप्प पड़ गई।
कला शाम को हुई घटना के बाद अब तक बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चालू नहीं हो पाई। जबकि शहर विधायक और प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का आवास भी माछला मगरा स्कीम में ही है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
क्षेत्रवासियों ने बताया की कल शाम को एक कार बिजली के खम्भे से टकरा गई थी। इसके बाद से इलाके के आधे हिस्से में बत्ती गुल है।